ABP न्यूज़ से पुराने कर्मियों की हो रही विदाई, दर्जनों प्रभावित!
सांस और ‘मीडिया इंडस्ट्री में जॉब’ (Media Jobs) कब साथ छोड़ दे कोई नहीं जानता…
मीडिया इंडस्ट्री में एक बड़ी हलचल के तहत ABP न्यूज़ से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कार्यमुक्ति (Lay Off In ABP News) की खबर सामने आई है. पुराने लोगों की विदाई के क्रम में डिजिटल डिपार्टमेंट से लगभग 4 दर्जन कर्मचारी, आधे दर्जन कैमरा मैन, चीफ वीडियो एडिटर समेत 6 वीडियो एडिटर व अन्य विभागों के कई लोग प्रभावित हुए हैं. कुल मिलाकर करीब 100 लोगों को कार्यमुक्त करने की खबर सामने आई है. ये प्रक्रिया शुक्रवार तक चलने का अंदेशा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोडक्शन टीम की एक महिला कर्मचारी के अलावा कई अनुभवी पत्रकार और एंकर भी इस कार्यमुक्ति की लिस्ट में शामिल हैं.
हमारे पास कार्यमुक्त हुए कैमरा मैन, रिपोर्टर, एंकर की पूरी लिस्ट है लेकिन इनके करियर व जॉब खोजने में आने वाली दिक्कत को देखते हुए नाम पहचान उजागर नहीं किया जा रहा है.
मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों पर असर पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, हटाए गए कर्मचारियों को 3-3 महीने की बेसिक सैलरी देकर रिलीव किया गया है.