Site icon Extra Report – सुर्खियों के पीछे की सच्चाई, निष्पक्ष और बेबाक रिपोर्ट्स

PM के बाद पर मीडिया पर बरसीं नेहा सिंह राठौर,बोलीं-मेरे अपमान पर मुंह में दही जमा लेती है मीडिया

PM के बाद पर बरसीं नेहा सिंह राठौर, मेरे अपमान पर मुंह में दही जमा लेती है मीडिया Neha Singh Rathore

PM के बाद पर मीडिया पर बरसीं नेहा सिंह राठौर,बोलीं-मेरे अपमान पर मुंह में दही जमा लेती है मीडिया

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया पर फूहड़ कमेंटबाजी चल रही है. सोमवार को एक हैंडल ने नेहा को पोर्नस्टार मिया खलीफा जैसा दिखने वाला बता दिया. इस पर सिंगर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर भी निशाना साधा है.

नेहा सिंह राठौर ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नारे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की याद दिला दी और कहा कि मोदी जी, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाये जाने की ज़रूरत है.

अपने इस पोस्ट के बाद सोमवार की रात 10:55 बजे नेहा सिंह राठौर ने X पर एक और पोस्ट किया और इसमें इसी मुद्दे पर उन्होंने मीडिया और पत्रकारों को लपेटा.

उन्होंने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा,”देशभर का मीडिया कंगना रानौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं. बाक़ी देश की बेटी तो वो हैं ही! लेकिन यही मीडिया और पत्रकार तब मुँह में दही जमा लेते हैं जब भाजपा के लोग मुझे लगातार अपमानित करते हैं और मेरे ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर फूहड़ ट्रेंड चलाते हैं. मोदीजी के साथ सेल्फ़ी लेने और मधुर संबंध बनाए रखने की ये क़ीमत तो उन्हें चुकानी ही पड़ेगी! मेरी गलती सिर्फ़ इतनी है कि मैं सरकार से बिना डरे सवाल पूछती हूँ. और सरकार को न डरने वाले लोग पसंद नहीं हैं. मैं अपने निडर होने की क़ीमत चुका रही हूँ. मेरे अपमान पर ये चुप्पी क्यों स्मृति ईरानी जी? ऐसे बचेगी बेटी! बोलिये न मोदीजी! कुछ कहिए न नड्डा जी! बेटी के सम्मान की बात है अमित शाह जी! कब तक चुप रहेंगे आप लोग? सिर्फ़ #शक्ति_स्वरूपा और #नारी_शक्ति पर भाषण ही देंगे क्या? ”

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>देशभर का मीडिया कंगना रानौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं. बाक़ी देश की बेटी तो वो हैं ही! <br><br>लेकिन यही मीडिया और पत्रकार तब मुँह में दही जमा लेते हैं जब भाजपा के लोग मुझे लगातार अपमानित करते हैं और मेरे ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर फूहड़ ट्रेंड…</p>&mdash; Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) <a href=”https://twitter.com/nehafolksinger/status/1772313958613160070?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 25, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पोर्नस्टार से तुलना किए जाने पर भड़की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, बोलीं- देख रहे हैं न मोदी जी आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे…..

 

Exit mobile version