ashok Chavan congress

Breaking News:महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका,अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ी

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका…. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा. कांग्रेस से अशोक चव्हाण का इस्तीफा हो गया है.

अशोक चव्हाण 2008 से 2010 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले वह साल 2004 से 2008 के बीच कैबिनेट मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं .

लोकसभा चुनाव से पहले अशोक चव्हाण जैसे दिग्गज कांग्रेसी का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. इससे पहले मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता और गांधी परिवार के करीबी मिलिंद देवड़ा भी इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी हाल ही में हुए बाबा सिद्दीकी के इस्तीफे से भी अब तक उबर ही रही थी तब तक एक और बड़े नेता के इस्तीफे ने पार्टी की महाराष्ट्र में मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले कि दूसरी पार्टियों के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.
और विशेषकर कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं और आगे-आगे देखिए होता है क्या. फडणवीस ने कहा है कि कांग्रेस के कई नेता पार्टी के नेतृत्व से नाराज हैं और कांग्रेस पार्टी में घुटन का आलम है. फडणवीस ने बहुत जल्द और नेताओं के नाम बताने की बात की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *