Man tries reconcile with woman -Unsplash

रूठे पार्टनर से ‘वैलेंटाइन डे’ पर मांगे माफी,भेजें ये 5 बेस्ट मैसेज

रूठे पार्टनर से ‘वैलेंटाइन डे’ पर मांगे माफी,भेजें ये 5 बेस्ट मैसेज

Soory mesage extra report img- unspalsh

रिश्ते बनाना बहुत आसान हो सकता है लेकिन उन्हें निभाना बेहद कठिन होता है.मौजूदा समय में वैसे भी रिश्तों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से संबंध में तनाव बढ़ने लगता है जो उदासी का कारण बनता है. न चाहते हुए भी लोग अलग-अलग लाइफ जीने लगते हैं. बाद में एहसास होता है लेकिन, घमंड की वजह से पहले शुरु कौन करने की जिद से एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते. ऐसा करना रिश्ते को और कमजोर बना देता है.वैसे तो आप अपने गुस्से को साइड कर रिश्ता प्रथम वाले रास्ता को चुनकर अपने पार्टनर को प्यार से मना सकते हैं. ये है वैलेंटाइन वीक कैलेंडर देखें कब होता है प्यार का इजहार | Valentine’s Day Week Calender

फरवरी आते ही कपल्स थोड़ा ज्यादा रोमांटिक हो जाते हैं और पूरे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) न चाहते हुए अपने प्रेमी को जरूर याद करते हैं. ऐसे में अगर आपकी प्रेमी से नाराजगी चल रही है तो वैलेंटाइन वीक आपके लिए अच्छा वक्त साबित हो सकता है. top 5 Sorry message-Freepik

वैलेंटाइन डे आने वाला है प्यार का इजहार करने वाले हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है.यहां आपके लिए कुछ बेस्ट मैसेज हैं जिन्हें आप भेजकर अपने प्रेमी को मनाकर अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं. Valentine’s week Valentine day वैलेंटाइन डे पर न करें ये गलतियां नहीं तो..

texing man unsplash

  • “मुझे इस बात को सोचकर बहुत दुख हो रहा है कि मैंने तुम्हें चोट पहुंचाई. मैं अपने इस बर्ताव से बहुत शर्मिंदा हूं. मैं कभी भी तुम्हारे दर्द की वजह नहीं बनना चाहता. प्लीज मुझे माफ करे दो”
  • “मेरी वजह से जो आपको कष्ट पहुंचा है उसके लिए मुझे क्षमा करें. आप मेरे सबकुछ हैं. आपके लिए मेरा प्यार बिना किसी शर्त है और मैं इसे केवल शब्दों से नहीं बल्कि अपनी एक्शन से साबित करुंगा.”
  • “मुझे मालूम है कि मैंने तुम्हें बहुत दुख पहुंचाया है और मेरे गलती का बोझ मेरे दिल पर भारी भी है.प्लीज समझने की कोशिश करें मुझे बहुत बुरा लग रहा है. आई फील सॉरी (I feel soory).मेरी वजह से हमारे बीच जो भी खराब हुआ उसे मैं दुबारा ठीक करूंगा “
  • “My Love जो दर्द मैंने तुम्हें दिया उसका एहसास मुझे बहुत दुखी कर रहा है. अपनी गलती पर मुझे सचमुच बहुत पछतावा है. तुम मेरे लिए सबकुछ हो और मैं कभी भी तुम्हारे आंसुओं का कारण नहीं बनूंगा “
  • आपकी मुस्कुराहट के बिना मेरा हर पल अधूरा लगता है. मैं आपको दुख पहुंचाने के बारे में सोच भी नहीं सकता. मैंने जो किया उसके लिए मुझे सच में बहुत अधिक पछतावा है और मैं खुद को बदलूंगा. पक्का वादा करता हूं. तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह बनूंगा.

Valentine Day होटल रूम में मनाने का सोच रही हैं?जान लें हिडन कैमरा चेक करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *