रेस्टोरेंट में एलविश यादव ने क्यों जड़े थप्पड़? खुद बताई सच्चाई
रेस्टोरेंट में एलविश यादव (Elvisih Yadav) ने क्यों जड़े थप्पड़? खुद बताई सच्चाई
देश के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एल्विश यादव गुस्से में रेस्तरां में एक शख्स को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.
यह वायरल वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एल्विश यादव के जयपुर मिटअप के दौरान का है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने अपना एक ऑडिओ मैसेज जारी कर घटना की सच्चाई बताई है.
एल्विश यादव ने ऑडियो बयान में कहा,”भाई, देखो मैटर ये है कि….न मुझे शौक है लड़ाई करने का न मेरे हाथ उठाने का शौक है” मैं अपने काम से काम रखता हूं. मैं चलता हूं नार्मल और जो फोटो खिंचवाने को कहता है, हम आराम से फोटो खींचते हैं, पर जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, मां-बहन की गाली देता है उसे भी नहीं बख्शते”….