Valentine Day होटल रूम में मनाने का सोच रही हैं?जान लें हिडन कैमरा चेक करने का तरीका
वैलेंटाइन डे होटल रूम में मनाने का सोच रही हैं?जान लें हिडन कैमरा चेक करने का तरीका
अगर आप भी अपने पति या बॉयफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए होटल जाने की सोच रही हैं लेकिन, आपको हिडन कैमरा का डर सता रहा है तो यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.
Valentine Day: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को खास बनाने के लिए हर कपल्स स्पेशल तरीके आजमाते हैं. कपल्स एकदूसरे के साथ अच्छा समय बीताने के लिए कोई लॉन्ग ड्राइव तो कोई बड़े होटल को चुनते हैं. हसबैंड-वाइफ या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड अपने परिवार से दूर सिर्फ एक दूसरे के साथ समय बिताने होटल रूम विजिट करते हैं. साथ ही, कुछ रोमांटिक मोमेंट कैद करते हैं. पर कई बार लोग होटल स्कैम में फंस जाते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं उन होटलों के बारे में जो अपने कमरे में हिडन कैमरा लगाकर कपल्स की वीडियो कैप्चर करते हैं। बाद में, उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग करते हैं.
ऐसे में अगर आप भी होटल रूम में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर कुछ रोमांटिक पल बिताने की सोच रही हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कहीं आपके कमरे में कोई हिडन कैमरा तो नहीं. इसके लिए यहां हम कुछ आसान से टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आप हिडन कैमरा को आसानी से ढूंढ सकती हैं.
ब्लूटूथ का करें उपयोग
अपने फोन का ब्लूटूथ ऑन करें और देखें कि क्या कोई अज्ञात डिवाइस दिखाई दे रही है. अगर स्क्रीन पर कोई अज्ञात डिवाइस दिखे तो वह कैमरा भी हो सकता है. ऐसे में आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है.
कमरे को अच्छी तरह जांचें
होटल रूम में रखी हर चीज को ध्यान से देखें. खासकर स्मोक डिटेक्टर, टीवी, घड़ी, दर्पण, लैंप, बिजली के आउटलेट,पंखा,एसी फूलदान, टेडी बियर इन सभी वस्तुओं को करीब से देखें. पता लगाएं कि कहीं उनमें कोई छेद या लेंस या कोई चमकदार चीज तो नहीं है.
लाइट बंद करके करें चेक
कमरे की सभी लाइट बंद करें और अपने फोन का कैमरा ऑनकर सभी संदिग्ध चीजों के पास ले जाएं या कैमरे को पूरे कमरे में घुमाएं और देखें कि क्या कोई चमकदार चीज या लाइट दिखाई देती है. अगर ऐसा है तो वो कैमरे का लेंस हो सकता है. रूम के अंधकार में भी आपको कोई हरे या लाल रंग की लाइट दिखे तो समझिए वहां कैमरा हो सकता है.(वैलेंटाइन डे पर न करें ये गलतियां नहीं तो..)
कैमरा डिटेक्टर ऐप की लें मदद
कई ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन्स हैं, जो आपको हिडन कैमरा ढूंढने में सहायता कर सकते हैं. इन ऐप्स को डाउनलोड करके आप हिडन कैमरा ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में कई सारे कैमरा डिटेक्टर डिवाइस भी मिल जाते हैं, जिसका इस्तेमाल कर हिडन कैमरा का पता लगा सकते है.