dos and dont valentines day tips

Valentine’s week Valentine day वैलेंटाइन डे पर न करें ये गलतियां नहीं तो..

Valentine’s Day : वैलेंटाइन्स वीक फरवरी की 7 तारीख से शुरु हो गया है. वैसे प्यार करने के लिए कोई खास तारीख की जरुरत नहीं पड़ती. लव बर्ड्स किसी दिन या तारीख के मोहताज नहीं होता वो तो हर रोज ही प्यार करते हैं. लेकिन फिर भी अपने प्यार को और खास बनाने के लिए वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. लेकिन इस दौरान वह अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी लव लाइफ में तकरार शुरु हो जाती है और रिश्ते खत्म हो जाने का भी डर होता है .आपके रिश्ते में ऐसी नौबत ही न आए इसलिए हम लेकर आए कुछ वो बातें जिनका आप  ध्यान रखें तो अपने रिश्ते को और मजबूत करने में मददगार होंगेे.

valentine's week

वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) प्यार का इजहार करते वक्त अपने प्रेमी के प्रति कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए इससे आपके रिश्ते खट्टास नहीं आती और रिश्ता मजबूत भी होता  है.

1. अवास्तविक उम्मीदें:
अपने पार्टनर से अवास्तविक उम्मीदें न रखें. हर रिश्ता और हर व्यक्ति अलग होता है.सोशल मीडिया या फिल्मों से प्रेरित होकर अवास्तविक तुलना न करें साथ ही न कोई अवास्तविक उम्मीद करें.

2. अत्यधिक खर्च:
अपनी क्षमता से अधिक खर्च न करें. महंगे उपहार या डेट की योजना बनाने से बचें, जो आपको कर्ज में डाल सकते हैं.अपने प्रेमी को महंगे उपहार,रेस्तरां,पार्क और क्लब से ज्यादा हो सकता है साथ, सपोर्ट और आपके अच्छे व्यवहार की जरूरत हो.

3. अत्यधिक दबाव:
अपने पार्टनर या खुद पर अत्यधिक दबाव न डालें. यह महज एक दिन है, प्यार का इजहार करने के लिए. इसके लिए किसी भी प्रकार दबाव नहीं बनाना चाहिए क्योंकि रिश्ते तो पूरे साल रहना है.

4. झूठ बोलना:
अपने पार्टनर को खुश करने के लिए झूठ न बोलें. सच्चाई हमेशा बेहतर होती है.

5. अतीत को याद करना:
अपने रिश्ते के नकारात्मक पहलुओं या अतीत के गलतियों को याद न करें इससे आपका मौजूदा समय के साथ-साथ आने वाला समय भी बर्बाद होता  है.

6. दूसरों से तुलना:
अपने रिश्ते की तुलना दूसरों से न करें. हर रिश्ता अनोखा होता है.

Valentine Week 2024: आज से शुरु हो रहा वैलेंटाइन वीक देखें रोज डे-वैलेंटाइन डे तक की लिस्ट

7. नकारात्मकता:
नकारात्मक विचारों से दूर रहें। इस दिन का आनंद लें.

8. शराब का अत्यधिक सेवन:
शराब का अत्यधिक सेवन न करें। इससे आपका मूड खराब हो सकता है और आप गलत निर्णय ले सकते हैं।

9. उपेक्षा:
अपने प्रियजनों को न भूलें. वैलेंटाइन डे केवल प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए नहीं है.

10. अपमानजनक व्यवहार:
अपने पार्टनर या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार न करें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *