अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा 'नेहा सिंह राठौर'  & 'मिया खलीफा' extra report

पोर्नस्टार से तुलना किए जाने पर भड़की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, बोलीं- देख रहे हैं न मोदी जी आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे…..

पोर्नस्टार से तुलना किए जाने पर भड़की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, बोलीं- देख रहे हैं न मोदी जी आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे….. 

सोमवार 25 मार्च 2024 को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X की एक पोस्ट में भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर  (Folk Singer Neha Singh Rathore) के चेहरे को पोर्नस्टार मिया खलीफा जैसा बताया गया है. दरअसल एक्स पर नेहा सिंह राठौर और मिया खलीफा (Mia Khalifa) की तस्वीर को आपस में तुलना की जा रही है. ऐसे में लोकगायिका नेहा ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि बीजेपी के लोग उनकी छवि खराब करने में जुटे हैं.

नेहा ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लगाकर लिखा गया है, “क्या ये चेहरा कुछ मियां खलीफआ से नहीं मिलता है?”

इस पोस्ट को शेयर करने वाले का नाम और प्रोफाइल फोटो को नेहा ने छिपाकर कोट करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा,”देख रहे हैं न मोदीजी! आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं, जबकि रिमोट से लहँगा उठाने वाले तो ख़ुद आपके परिवार में जमे बैठे हैं!

क्या मैं देश की बेटी नहीं हूँ?

आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाये जाने की ज़रूरत है.”

क्या है पूरा मामला? अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा ‘नेहा सिंह राठौर’  & ‘मिया खलीफा’?

सोमवार को दिन के करीब 12 बजे X पर “सटायर ओझा सर (@OjhaSir_)” नाम से बने हैंडल से एक पोस्ट किया गया. इस पोस्ट में भोजपुरी फोक सिंगर-कंपोजर नेहा सिंह राठौर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, “क्या ये चेहरा कुछ कुछ मियां खलीफा से मिलता है???”

जब ब्लू टिक वाले हैंडल से किया गया यह पोस्ट वायरल होने लगा और कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी, तो बाद में इस आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

 

यही पोस्ट नेहा के भड़कने का कारण बना और जब सिंगर नेहा यादव ने इस पोस्ट को कोट करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *