समय सबका आता है – Samay Sabka Aata Hai
समय सबका आता है – Samay Sabka Aata Hai
अहंकार मत पालिए वक्त किसी का नहीं रहता
होता है चलता है
ये समय है साहब सबका आता है
कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं
खुद को बेहतर करते चलो सब हो जाता है
ये समय है सबका आता है
समय गंवाने से समय न आता है
खराब वक्त में अपनों का चेहरा दिख जाता है
ये समय है सबका आता है
कई दफा होती है मुश्किल कहा कुछ न जाता है..
न कोई समझता है न ही कोई समझाता है..
वक्त सही तो सब साथ है बुरे वक्त में न कोई साथ टिकता है
ये समय है सबका आता है
संघर्ष में खुद के साथी बनो…
खुद इतना फ़ौलादी करो..
कोई दूर दूर तक नजर न आता है..
समय है ये सबका आता है.
तुम मिलो तो सही कविता Kumar Vishwas
वर्षों तक वन में घूम घूम… रश्मिरथी रामधारी सिंह ‘दिनकर’ Rashmirathi Ramdhari Singh Dinkar