दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है 2024? Top 10 Richest People In World – Extra Report
दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है 2024?
- एलन मस्क (Elon Musk) – एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक हैं.फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में एलन मस्क की नेटवर्थ इस समय 231 अरब डॉलर है.
2. जेफ बेजोस (Jeff Bezos) – बेजोस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर हैं. जेफ बेजोस की संपत्ति इस समय 185 अरब डॉलर है.
3. बर्नर्ड अर्नाल्ट (Burnered Arnault) – 175 अरब डॉलर है.
4. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) – मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सीईओ हैं. जुकरबर्ग की संपत्ति इस समय 158 अरब डॉलर है. इस वह इस समय दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं.
5. लैरी एलिसन (Larry Ellison) – साल 1977 में लैरी एलिसन ने सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल की सह-स्थापना की थी. लैरी एलिसन इस समय दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ इस समय 144 अरब डॉलर है.
6. वॉरेन बफेट (Warren Buffett) – 144 अरब डॉलर है.
7. स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) – बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ हैं. उन्होंने 2014 में यह पद छोड़ दिया था. वे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी Redmond में शेयरधारक हैं. बाल्मर की संपत्ति इस समय 143 अरब डॉलर है.
8. बिल गेट्स (Bill Gates) 138 अरब डॉलर है.
9. लैरी पेज (Larry Page) 123 अरब डॉलर है.
10. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 115 अरब डॉलर है.