Romanic Kiss Tips : गर्लफ्रेंड या पत्नी को परफेक्ट किस कैसे दें?

Romanic Kiss Tips : गर्लफ्रेंड या पत्नी को परफेक्ट किस कैसे दें?

रोमांटिक रिश्ते में किस (चुंबन) एक खास तरीका है जिससे आप अपने प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी आपके किस को याद रखे, तो इसे परफेक्ट बनाना जरूरी है. यहां कुछ आसान और इफेक्टिव टिप्स दिए गए हैं जो आपको मास्टर किसर बना देंगे.

1. सही मूड सेट करें

किस करने से पहले माहौल रोमांटिक बनाएं. अचानक से किस करने के बजाय, पहले अपने पार्टन के साथ कुछ प्यार भरी बातें करें, हाथ पकड़ें या गले लगाएं. इससे वह तैयार हो जाएगी और आपका किस ज्यादा स्पेशल फील होगा.

2. फ्रेशनेस का ध्यान रखें

किस करने से पहले मुंह की सफाई का ख्याल रखें।. ब्रश करें, माउथवॉश या मिंट का इस्तेमाल करें ताकि सांसों की बदबू न आए. इससे आपका पार्टनर कम्फर्टेबल फील करेगा.

3. आई कॉन्टेक्ट बनाएं

किस करने से पहले उसकी आंखों में देखें और मुस्कुराएं. इससे एक डीप कनेक्शन बनेगा और आपके पार्टनर से नजदीकी बढ़ेगी. आंखें बंद करके धीरे-धीरे अपने होठों को उसके होठों से टच करें.

4. सॉफ्ट स्टार्ट करें

शुरुआत हमेशा नरम और कोमल तरीके से करें. जबरदस्ती जीभ का इस्तेमाल न करें. पहले हल्के होंठों से किस करें, फिर धीरे-धीरे इंटेंसिटी बढ़ाएं.

5. लिप्स और टंग का बैलेंस

अगर आप फ्रेंच किस (टंग किस) करना चाहते हैं, तो जीभ को जबरदस्ती न घुसाएं. बस हल्के से उसके होठों के बीच जीभ से टच करें. अगर वह रेस्पॉन्ड करे, तभी आगे बढ़ें. Husband Wife Relation : अपनी पत्नी से ये 5 बातें कभी न कहें, वरना पछताएंगे

6. हाथों का सही इस्तेमाल

किस करते समय हाथों को इग्नोर न करें. उसके बालों में हाथ फेरें, गर्दन या कमर को हल्के से छुएं. इससे किस ज्यादा पैशनेट बनेगा.

7. स्पीड और रिदम का ध्यान रखें

किस करते समय एक ही स्पीड पर न रहें. कभी स्लो, कभी फास्ट, कभी गहरा तो कभी हल्का किस करें. इससे एक्साइटमेंट बनी रहेगी.

8. ब्रेक लेना न भूलें

लंबे समय तक किस करते रहने से ब्रेथिंग प्रॉब्लम हो सकती है. बीच-बीच में थोड़ा ब्रेक लेकर अपने पार्टनर को फ्रेश एयर लेने दें और फिर से शुरू करें.

9. रिएक्शन को ऑब्जर्व करें

ध्यान दें कि आपकी पार्टनर को किस तरह का किस पसंद आ रहा है. अगर वह स्लो किस को एंजॉय कर रही है, तो जल्दबाजी न करें. उसकी बॉडी लैंग्वेज समझें.Relationship Tips: प्यार में पड़ने की जल्दी आपको भारी पड़ सकती है, इन 6 रेड फ्लैग्स को न करें इग्नोर

10. एंडिंग को मेमोरेबल बनाएं

किस खत्म करते समय हल्के पेक (छोटे किस) देकर या गाल पर किस करके इसे खूबसूरत तरीके से एंड करें. इसके बाद उसे गले लगाकर या प्यार भरी नजरों से देखें. बिना दवा blood pressure हो सकता है कंट्रोल,अपनी आदतों में करें ये बदलाव

परफेक्ट किस के लिए प्रैक्टिस और प्यार भरा एहसास जरूरी है. अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ किस करते समय उसकी फीलिंग्स का ख्याल रखें और धीरे-धीरे अपने स्टाइल को इंप्रूव करें. याद रखें, बेस्ट किस वही होता है जिसमें दोनों पार्टनर्स को मजा आए!

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो शेयर करें और कमेंट में बताएं कि आपके लिए परफेक्ट किस क्या है?

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *